
अडानी ग्रुप की कंपनी एनडीटी इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. अडानी समूह के एक बयान के मुताबिक अडानी समूह की सहायक कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (एएमएनएल) ने अप्रत्यक्ष रूप से एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की बात कही है.
बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एएमएनएल, अडानी समूह का मीडिया व्यवसाय देखती है.
एएनएमएल के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) के पास एनडीटीवी की होल्डिंग कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के वारंट हैं, जिन्हें वो आरआरपीआर में 99.99% हिस्सेदारी में बदल सकती है. वीसीपीएल ने इन वारंट्स का उपयोग आरआरपीआर में 99.95% हिस्सेदारी लेने के लिए किया है.
एएनएमएल ने हाल ही में वीसीपीएल का अधिग्रहण किया है.
आरआरपीआर, एनडीटीवी में 29.18% की हिस्सेदारी रखती है. अडानी मीडिया ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि वीसीपीएल, एएमएनएल और अडानी एंटरप्राइज़ लिमिटेड (एईएल) एकसाथ मिलकर, सेबी के नियमों का पालन करते हुए एनडीटीवी में 26% हिस्सेदारी का खुला प्रस्ताव जारी करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह प्रस्ताव 294 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से जारी किया जाएगा.
एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड के सीईओ संजय पुगलिया ने विज्ञप्ति में कहा कि “यह अधिग्रहण, एएमएनएल की नए युग का मीडिया खड़ा करने की राह में एक बड़ा मील का पत्थर है.”
अडाणी ग्रुप NDTV मीडिया ग्रुप में 29.18% हिस्सेदारी खरीदेगा। pic.twitter.com/7PDU4FsDR9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2022
बता दें कि एनडीटीवी के तीन राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल NDTV 24x7, एनडीटीवी इंडिया और NDTV Profit चलते हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 421 करोड़ रुपए की आय और 85 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था.
इस पर तेलंगाना राष्ट्र समिति के वाईएसआर ने भी अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया है.
BREAKING: Adani buys NDTV
— YSR (@ysathishreddy) August 23, 2022
Is their anything left that is not yet sold to Mr Modi? pic.twitter.com/gvhw1jygv7
लिखा है कि "ब्रेकिंग: अडानी ने खरीदा एनडीटीवी.
क्या कुछ बचा है जो अभी तक श्री मोदी को नहीं बेचा गया है?"
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.