
इलेक्ट्रिक कैब सर्विस देने वाली कंपनी ब्लूस्मार्ट ने दिल्ली समेत देशभर में अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं. बीती 16 अप्रैल को कंपनी ने सभी ड्राइवर्स से गाड़ी वापस ले ली है. हम दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित ब्लूस्मार्ट कैब सर्विस सेंटर पर पहुंचे. यहां से 170 गाड़ियां संचालित हो रही थीं. फिलहाल यह सभी गाड़ियां सेंटर पर खड़ी हैं. इसके बाद जहां एक तरफ ब्लूस्मार्ट कंपनी के हजारों ड्राइवरों की नौकरी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं तो वहीं लोग भी काफी परेशान हैं.
दरअसल, ब्लूस्मार्ट ने अपने फाउंडर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत जग्गी पर चल रही सेबी की कार्रवाई के बीच अचानक दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में अपनी सर्विस रोक दी हैं. दोनों संस्थापकों पर आरोप है कि इन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदारी के लिए प्राप्त हुए फंड का निजी इस्तेमाल किया. आरोप है कि उन्होंने दूसरी कंपनी जेनसोल के जरिए फंडिंग जुटाई और उस फंड को अपना घर खरीदने, घूमने-फिरने के लिए इस्तेमाल किया.
इसके चलते अब यूजर्स परेशान हैं, कई ऐसे यूजर्स हैं जिनका पैसा कंपनी के वॉलेट में फंसा हुआ है. इस बाबत हमने अमेज़न इंडिया वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार से बात की. वे कहते हैं कि कंपनी ने अचानक से ड्राइवरों के साथ लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा कर दी है. कंपनी ने ऐसा करने से पहले न ही कुछ बताया और न ही कोई नोटिस दिया. उन्होंने कहा कि कंपनी को जल्द से जल्द बात करके हल निकालना चाहिए ताकि सबकुछ ठीक हो सके.
इस बारे में हमने 10 से ज्यादा कैब ड्राईवर्स से भी बात की. लेकिन उन्होंने कैमरे पर आने से मना कर दिया. उन्हें डर है कि अभी जो ब्लूस्मार्ट से जुड़े रहने की उम्मीद बची हुई है, कहीं वो कैमरे पर आकर वो खत्म न हो जाए.
देखिए पूरा वीडियो-
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.