
पत्रकार सुशांत सिन्हा के पूर्व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अधिकारी एनएन दुबे के साथ एक साक्षात्कार में जैश-ए-मोहम्मद और हरकत-उल-अंसार से जुड़े एक ब्लैक लिस्टेड आतंकवादी गाजी बाबा के बारे में चर्चा की.
2001 के भारतीय संसद हमले सहित कई आतंकवादी हमलों में शामिल बाबा अगस्त 2003 में श्रीनगर में BSF ऑपरेशन के दौरान मारा गया था.
हालांकि, सिन्हा की टीम ने एक गलती की. टीम ने वीडियो के थंबनेल में आतंकवादी मसूद अजहर और ओसामा बिन लादेन के बीच एक शख्स का फोटो लगा दिया. मानो वो गाजी बाबा हो. लेकिन असल में यह शख्स पंजाब के एडीजीपी यानि आईपीएस अधिकारी फैय्याज फारूकी हैं.
So, Godi Journalist @SushantBSinha in his recent youtube video has falsely depicted Punjab ADGP IPS officer Faiyyaz Farooqui as a 'terrorist' by using his image to represent Ghazi Baba, the terrorist behind the 2001 Indian Parliament attack, who was killed by BSF in 2003. pic.twitter.com/r75jUz6Bpt
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) April 27, 2025
फारूकी को गलत तरीके से गाजी बाबा के रूप में दिखाया गया. टीम ने उनके माथे पर गोली का निशान दिखाया. जिसका मतलब था कि उन्हें गोली मार दी गई थी.
हालांकि, फिलहाल, इस वीडियो वीडियो को हटा लिया गया है लेकिन सिन्हा या उनकी टीम ने अभी तक आधिकारिक तौर पर गलती को स्वीकार नहीं किया है और न ही इस बारे में कोई माफीनामा जारी किया है.
भ्रामक और गलत सूचनाओं के इस दौर में आपको ऐसी खबरों की ज़रूरत है जो तथ्यपरक और भरोसेमंद हों. न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें और हमारी भरोसेमंद पत्रकारिता का आनंद लें.
न्यूज़लाउंड्री पाठकों के समर्थन से चलने वाला एक स्वतंत्र मीडिया संस्थान है. यह किसी भी तरह का विज्ञापन नहीं लेता है. आप इसकी पत्रकारिता को अपना समर्थन, यहां दे.