
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 75वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. इस अवसर पर उर्वीश कोठारी ने एक विशेष बधाई संदेश जारी किया है. इस संदेश में सिर्फ जन्मदिन की बधाई नहीं, बल्कि देश और लोकतंत्र की याद भी शामिल है.
कोठारी ने प्रधानमंत्री के जीवन और उनके सफर पर प्रकाश डाला है. उन्होंने ‘नॉन-बायोलॉजिकल’ से लेकर “सबसे महंगे प्रधानमंत्री” बनने तक की कहानी साझा की है. साथ ही उनकी अनोखी उपलब्धियों और देश के लिए की गई कुर्बानियों का ज़िक्र भी इसमें शामिल है.
कोठारी ने प्रधानमंत्री की सादगी और लग्ज़री के अनोखे मिश्रण को रेखांकित किया है. कोठारी कहते हैं, “यह जन्मदिन सिर्फ ताली बजाने का अवसर नहीं है, बल्कि लोकतंत्र को याद दिलाने का भी एक मौका है. साथ ही लोकतंत्र को नॉन-बायोलॉजिकल से माइथोलॉजिकल बनने से बचाने की जिम्मेदारी हमारी है.”
पीएम मोदी के जन्मदिन पर न्यूज़लॉन्ड्री भी एक खास ऑफर लेकर आया है. ऑफर के बारे में जानने के लिए यहां और ऑफर पाने के लिए यहां क्लिक करें.
न्यूज़लाउंड्री पाठकों के समर्थन से चलने वाला एक स्वतंत्र मीडिया संस्थान है. यह किसी भी तरह का विज्ञापन नहीं लेता है. आप इसकी पत्रकारिता को अपना समर्थन, यहां दे.