
भारतीय सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा का परिवार इन दिनों पुलिस के चक्कर काट रहा है. हरियाणा के फरीदाबाद में उनके सम्मान में रोड के किनारे लगाया गया साइन बोर्ड चोरी हो गया है.
शहर के सेक्टर-21 में लगाया गया यह बोर्ड अधिकारी के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए लगाया गया था. आर्मी एविएशन कॉर्प्स के पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा की 25 जनवरी, 2021 को रात्रि गश्ती मिशन के दौरान मृत्यु हो गई थी, जब सीमा के पास तकनीकी खराबी के कारण उनका रुद्र हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
कई वर्षों तक अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद शर्मा का परिवार फ़रीदाबाद नगर निगम को औपचारिक रूप से लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा के नाम पर एक सड़क का नाम रखने के लिए मनाने में सफल रहा. हालांकि, परिवार के मुताबिक, अधिकारियों को कई बार याद दिलाने के बावजूद भी साइनबोर्ड नहीं लग सका. आखिरकार, 3 जुलाई, 2024 को उन्होंने शर्मा के जन्मदिन पर करीब 15 हजार रुपये के खुद के खर्च पर बोर्ड लगवाया था.
बीती 4 अप्रैल को यह बोर्ड चोरी हो गया है. जहां से बोर्ड चोरी हुआ, वो काफी व्यस्त रोड मानी जाती है. सड़क के दूसरी तरफ सामने ही फरीदाबाद पुलिस का बूथ है. पूरा इलाका सीसीटीवी कैमरों से लैस है, बावजूद इसके बोर्ड तो चोरी हुआ ही, अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
शर्मा का परिवार एक बार फिर से बोर्ड लगवाने के लिए संघर्षरत है.
दिवंगत लेफ्टिनेंट की पत्नी राधा शर्मा ने न्यूजलॉन्ड्री से बात करते हुए कहा, “सैनिक को सिर्फ 15 अगस्त और 26 जनवरी को ही याद किया जाता है. उसके बाद कोई सैनिक उसके परिवार को याद नहीं करता. सरकार ने नौकरी देने का वादा किया था लेकिन आज तक भी नौकरी नहीं लगी है, इसके चलते मैं न कहीं और नौकरी कर पा रही हूं.”
देखिए पूरा वीडियो-
Newslaundry is a reader-supported, ad-free, independent news outlet based out of New Delhi. Support their journalism, here.